आसरा वेलफेयर सोसाइटी हर दिन कुछ न कुछ जीव दया से संबंधित कार्य करती रहती है। कोरोनावायरस के चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए केंद्र सरकार ने द्वारा जारी लॉक-डाउन के नियमों को पालन करने के लिए जहां एक ओर सरकार की ओर से सख्ती बरती जा रही है, वहीं दूसरी ओर पशु प्रेमी अपना परवाह न करते हुए निराश्रित पशुओं की सेवा में लगे हैं। हालांकि, सरकार की ओर से विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा यह लगातार लोगों से कहा जा रहा है कि वह अपने घरों में रहे, ताकि जाने-अनजाने में जानलेवा वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। लेकिन प्रश्न यह है कि देश-भर के पशु प्रेमियों को सरकार के द्वारा जारी नियमों के अनुसार स्थानीय प्रशासन के आज्ञा अनुसार पशु - पक्षियों को भोजन- पानी और दवा देने कार्य कर किया जा रहा हैं। इस दिशा में भटिंडा (पंजाब) की प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्था "आसरा वेलफेयर सोसाइटी" के प्रमुख रमेश कुमार मेहता स्नास्था के सदस्यों के साथ हर दिन कुछ न कुछ करते रहते हैं। संस्था प्रमुख मेहता ने बताया कि उनकी संस्था हर दिन पशुओं की सेवा के लिए काम करती है और जब निकलते है तो काम को पूरा करके ही आते हैं। उन्होंने बताया कि इस समय रोजाना पशु भोजन वितरण का एक पर्व जैसा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पशुओं के सेवा के लिए भोजन व्यवस्था बहुत जरूरी है जिसे बड़े शिद्दत के साथ किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने एक संक्षिप्त रिपोर्ट भेजा है, जिसका विवरण इस प्रकार है : - सम्पादक
बठिंडा (पंजाब) ; 5 मई 2020 :एनिमल वेलफेयर ब्यूरो
आसरा ने स्ट्रीट डॉग को पेडिग्री खिलायी : समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की और से कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू के दौरान संस्था ने स्थान : किलार , रेलवे रोड ,मॉल रोड,पीरखाना रोड ,आदि स्थानों पर स्ट्रीट डॉग को पेडिग्री खिलायी यह दानी सज्जन वनीत कुमार की और से 40 किलो स्ट्रीट डॉग के लिए पेडिग्री मुहैया करवाई गयी संस्था सदस्यों की और से यह पेडिग्री डॉग को खिलायी जा रही है। इस मौके संस्था संस्थापक रमेश मेहता,विक्की कुमार, बालकृष्ण,सुरेश मंगी , रजत कुमार ,योगेश कुमार आदि इस कार्य में शरीक हुए।
आसरा ने गोवंश के लिए हरायेपुर गोशाला मे तुड़ी की ट्राली भेजी:समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की और से गांव हरायेपुर मे स्थित सरकारी गोशाला मे रह रहे गोवंश के लिए दानवीर राकेश कुमार कला के सहयोग से उक्त गोशाला मे गोवंश के लिए तुड़ी की ट्राली भेजी गयी। संस्था संस्थापक रमेश मेहता ने बताया की हरायेपुर गोशाला मे संस्था की और से इस गोशाला के लिए हर संभव हरे चारे आदि की सहायता दानी सज्जनो के सहयोग से किया जा रहा है। संस्था ने समूह सदस्यों ने दानी परिवार को आभार प्रकट किया।
बेटे के जन्मदिन पर गोवंश के लिए 30 क्विंटल 55 किलो हरा चारा दान किया:समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की और से गांव हरायेपुर मे स्थित सरकारी गोशाला मे रह रहे गोवंश के लिए दानवीर दीना नाथ गोयल( रिटायर चीफ मैनेजर ओबीसी बैंक) ने अपने बेटे कशिश गोयल के 29 वह बर्थडे पर 30 क्विंटल 55 किलो हरे चारे की ट्राली भेजी। संस्था संस्थापक रमेश मेहता ने बताया की दानी परिवार ने बेटे के जन्मदिन पर हरे चारे की ट्राली भेजकर बहुत ही पुण्य का का काम किया है। इस मौके संस्था सदस्यों ने दानदाता परिवार का इस नेक काम के लिए अभिनंदन किया।
अनुकरणीय हैं पशु प्रेमी रमेश कुमार मेहता की मानवीय सेवायें
रमेश कुमार मेहता की उल्लेखनीय कार्यों को देख कर वर्ष 2018 में केंद्रीय सरकार के अधीन कार्यरत भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड ने 14
सितंबर 2018 को मानद जनपदीय जीव जंतु कल्याण अधिकारी को नियुक्त किया तबसे वह जीव जंतु कल्याण के लिए निरंतर दिन - रात लगे रहतें है। मेहता के द्वारा किए गए द्वारा उल्लेखनीय कार्यों में कई प्रकार के योगदान शामिल है जिसमें प्रमुख तौर पर ,जीव-जंतुओं का आपातकालीन बचाव कार्य , बीमार घायल पशुओं को गली कूचे से उठाकर सेवा करना , स्कूलों विद्यालयों में जा कर जीव जंतु कल्याण पर व्याख्यान देना,स्थानीय प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से सहायता मांगना,युवाओं एवं महिलाओं को प्रेरित कर जीव जंतु कल्याण कार्यों में हाथ बढ़ाने की अपील करना एवं उन्हें समय-समय पर कार्य करने के लिए आमंत्रित करना इत्यादि शामिल है। मेहता ने सिर्फ समाजके विभिन्न वर्गों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को ही पशु कल्याण के लिए ही अभिप्रेरित किया है, बल्कि पुलिस प्रशासन,शिक्षा विभाग,नगर पालिका,पशुपालन विभाग,वन विभाग एवं राज्य तथा केंद्र सरकार के साथ बातचीत कर पशु कल्याण की योजना बनाने के लिएहर क्षण अपने प्रयास को जारी रखा है। मेहता ने जिस समय यह कार्य आरंभ किया था तो कोई मुट्ठी भर लोग उनके साथ थे। आज, तकरीबन 12 ,000 से अधिक लोग इस मुहिम में शामिल हो गए हैं। आसरा वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से तमाम दानवीर भी जुड़ें है जिनके माध्यम से सहायता एकत्र कर जीव जंतु कल्याण को आगे बढ़ा रहे है। मेहता पशु कल्याण के साथ -साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी खुल कर भाग लेते हैं किंतु पशु कल्याण एक उनका एक पैशन है, दीवानगी है जिसके लिए वह प्रति पल समर्पित है। मेहता के कल्याणकारी कार्यों के उल्लेखनीय योगदान एवं सफलता के लिए कई क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जा चुके हैं।