पडरौना गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ,यशवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह( राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ने कहा कि गाय और गोवंश से बड़ा कोई धन नहीं है और गौ सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गौ हत्या पर अंकुश लगाने के साथ ही उनके रख-रखाव के लिए जगह-जगह पर पशु आश्रय केंद्र खोल रही है । आयोग के उपाध्यक्ष ने खड्डा क्षेत्र के कोप जंगल गांव में बने वृहद गोवंश संरक्षण केंद्र का लोकार्पण किया ।
उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह नें 20 विकासखंड के कोप जंगल में 1. 20 करोड़ की लागत से बने बृहद पशु आश्रय केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में गोवंश की सुरक्षा एवं संरक्षण का कार्य बेहतरीन ढंग से किया जाएगा ताकि वह देश का एक उदाहरण बन सके। आज यहां पर बृहद के गौशाला स्थापना का मूल कारण यह है कि गोवंशीय पशुओं के लालन-पालन की कई प्रकार की समस्याएं हैं । उन समस्याओं का निदान बृहद गौशाला बनाकर के शुरुआत की जा रही है ।बहराल,कोप जंगल के इस गौशाला मेंतकरीबन 240 जानवररखे जाने की क्षमता है ।इसको संरक्षण केंद्र परचार पशु सेठभूसा गोदाम चारा स्टोरसोलर पैनलबृहद पानी का टंकी जो 10 हजारलीटर की क्षमता का होगा उसे लगाया जाएगा। उन्होंने कहा किकोप जंगल गांव में बने गो संरक्षण केंद्र को माडल के रूप में विकसित किया जाएगा ।
उन्होंने डीएम, एसडीएम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर केंद्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया ताकि व्यवस्था सुधारी जा सके। बताया जा रहा है कि कोप जंगल में गौशाला के लिए 64 एकड़ जमीन सुनिश्चित की गई है लेकिन काफी जमीन पर नाजायज कब्जा है । अतुल सिंह जी की निगाह इस पर पड़ गई है और देर - सवेर वह इसका निराकरण अवश्य ढूंढ लेंगे । कोप जंगल के गौशाला केंद्र पर पहुंचने के लिए सड़क बहुत खराब है । उसे बनाने परावेट कर कर्मचारियों के मानदेय आदि के भुगतान करवाने का आश्वासन दिया । इस कार्यक्रम में ग्रामीणों, गौशाला प्रतिनिधियों एवं जनपद प्रशासन के कई आला अफसर मौजूद थे।
******