मुंबई (महाराष्ट्र); 20 जून 2020 ; डॉ. आर. बी. चौधरी
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiOY4yAxrRfieoBiprSiFtD4xkVSNPAdSspo-buS0NMq2N5VMIgihM4CnOEwRR0D2XveHEyh4yA2rMKo_g0W2yfqqg1g0r_-dn0Coz1URODUYNqIcnrf4_akoHAX-a78x15pgp1Zkr0NoP-/s200/Girish+J+Shah_Photo_Capwala.jpeg)
समस्त महाजन की ओर से जारी शाह ने बताया कहा कि कोविद -19 के कारण किए गए लगातार लॉकडाउन के वजह से जानवर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और कई जीव जंतु कल्याण संस्थान अपने आश्रय या गोशाला गौशाला में पाले जाने वाले पशु पक्षियों के लिए चारा दाना प्रबंधन करने में असमर्थ हैं। कुछ जगहों पर ऐसी स्थिति है कि आहार एवं स्वास्थ्य सुविधा न मिल पाने की वजह से उनकी जान खतरे में पड़ गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र राज्य है जहां कई स्थानों पर सबसे ज्यादा पशुओं को चारे दाने के अभाव से संकट की स्थिति पैदा हो गई है। दूरदराज या शहर तथा कस्बों में काम कर रही संस्थाओं के पास चारा और दाना खरीदने के लिए कोई फंड नहीं है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को इस संबंध में पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि पशु पक्षियों खास करके गौशाला पशुओं के जीवन निर्वाह के लिए यथोचित अनुदान रिलीज करें। हालांकि इस संबंध में अभी तक सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं प्राप्त हुई है।
समस्त महाजन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इच्छुक संस्थाओं से अनुरोध किया गया है कि वह अनुदान सहायता प्राप्त करने के लिए "आवेदन पत्र" प्रेषित करें। अनुदान का आवेदन संबंधित जिलाधिकारी के माध्यम से संस्था को प्रेषित किया जाना चाहिए अथवा जिला अधिकारी के संस्तुति के साथ आवेदन पत्र प्रेषित की जाए। संस्थाओं द्वारा उचित ढंग से प्रेषित आवेदन प्राप्त होने के बाद समस्त महाजन बिना किसी देरी किए तत्काल अनुदान राशि आवेदक संस्था को प्रेषित कर दी जाएगी। शाह ने यह भी बताया कि दस्तावेज़ीकरण से संबंधित कोई संशय होने पर समस्त महाजन के कार्यालय तत्काल संपर्क करना चाहिए ताकि उसका समाधान किया जा सके। वर्तमान में प्रत्येक संगठन को जानवरों की संख्या के अनुसार रु 25.000 से लेकर 2,00 .000 तक की अनुदान राशि दी जाएगी।
उन्होंने महाराष्ट्र राज्य के सभी पशु कल्याण संस्थाओं से अपील की है कि जिला कलेक्टर द्वारा अनुशंसित आवेदन को तत्काल अग्रेषित करें और जैसे ही उचित ढंग से प्रेषित आवेदन प्राप्त होता है तो सहायता राशि उसी दिन जारी कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र है -मोबाइल।: +91 98200 20976 +91 98251 29111 ईमेल: samastmahajan9@gmail.com; वेबसाइट: यह वेबसाइट: https: //www.samastmahajan.org/)
*********
No comments:
Post a Comment