ANIMAL WELFARE

Sunday, 14 April 2024

हरियाणा के पथवाल में बनेगा अत्याधुनिक पशु कल्याण केंद्र , लावारिस पशुओं के लिए होगा समर्पित

हरियाणा के पथवाल में बनेगा अत्याधुनिक पशु कल्याण केंद्र , लावारिस पशुओं के लिए होगा समर्पित: अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र में एक हजार लावारिस मवेशियों को आश्रय, देखभाल, इलाज, चारा एवं पानी मिलेगा। मवेशियों को नेशनल हाईवे से उठाकर पशु कल्याण केंद्र में भेजा जाएगा। हरियाणा(कठुआ) जिला प्रशासन कठुआ और पशुपालन विभाग की ओर से हीरानगर के पथवाल में एक पशु कल्याण केंद्र स्थापित करने की योजना तैयार बनाई …

Wednesday, 17 May 2023

An Engineer, Shri Rajesh Dogra Tutned Himself As Goshala Worker

 As an engineer , started his professional journey with small budget of Rs1, 500 . Due to his dedication and commitment , The Canon Company offered him  a position of  Customer Specialist and then, proved and  established him as specialist . Meanwhile , he got acredition in  certification of Cisco Certified Engineer in Networking (CCEN) and the Canon  Management  pleased  to authorise Canon Dalership, and hise normal life begaind. Since , this was somthing lacking and felt lacking and then, he added new venture of Gauseva Services  inspired by  Shri Ashutosh Ji , his Guru Maharaj of  Divya Jyoti Sansthan Ashram . He moved to set up a Goshala in Himachal Pradesh  called , Swadeshi Kamdhenu Gaushala (SKG) . Now , he is experimenting to make the Gaushala sustainable.



ANIMAL LOVER - MEDICAL DR AND ACADMICIAN DR RAJ V. SIDDIQUI APPOINTED AS ADVISOR OF THE EDITORIAL BOARD OF PASHU MITRA

Dr Raj V Siddiqui has been  appointed  Editorial Advisor of the Pashu Mitra  for the year 2023-24.  The management of the Pashu Mitra  has invited  the animal lovers  to join the  publication  in the support of  Animal Welfare Science journalism/ coverage  by providing the  specialised media platform for the  field workers and the  government and non government agencies. Dr Raj  send his acceptance  to be part of the family member of  the Pashu Mitra.

Dr.(Raj) Abdul Vakil Siddiqui(  popularly known as Dr Raj) is founder of  Animal Welfare Organisation (AWO), "Manav Seva  Lok Kalyan Animal Shelter"  recognised by the Animal Welfare Board of India(AWBI) in  in the year 2009 (MH139/2009). He has decided to  set up a  veterinary hospital  cum Gaushala  and his effort is going on. He has passion  for Environmental Protection and  animal welfare  as animal lover. He is  professionally, is a medical professional  and practicing  since 1985 but,  he is now deeply involved  in  issues of the man , animal and environmental relationship , particularly relating to  animal care and environmental protection ; social services through education, healthcare and  upliftment of  minorities. His family is known  not only for medical professionals but also a popular family of freedom fighters, and community development  activists.

*********************

REQUEST FOR DONATION

A/c name - Manav Seva Lokkalayn Mahasangh 
Bank :Axis Bank 
Branch- Bramji Town Banch Nagpur.
Account no - 910010000507180
IFSC Code UTIB0000804

***********************

He got inspiration  for humane service from his grandfather, late Shri Abdul Majid Siddiqui who was a freedom fighter and  therefore he,  moved from his medical practice to  social service.  Apart from  establishing  Animal Shelter cum  Gaushalahe , he has  credit to  established  25  International Schools  in various part of the Maharashtra.  Associated  with  more than dozen  Governmental and Non-governmental organisationis.   He is  advisor/consultant of industries, management and corporate organisations.

He has given Professional Assistance in establishing Twenty Five International Schools, establishing Ayurveda & Unani, Allopathic Medical Colleges in Nagpur and Pauni has also given his Professional Assistance for establishing universities of Bio-Technology, Life Sciences, Engineering, and Business Management, Education & Information Technology at Raipur and College of Engineering and Technology at Nagpur.

He has 10 years of working experience with the first De-Addiction center for Alcoholic & Drug Addicts with World Bank and 20 years of experience in the Skilling and Training of physically challenged student’s along with RCI and Shivaji Physically Handicapped Industrial Cooperative Society Ltd. Nagpur.  Currently,  the Government of India has  given  Prime Ministers 15 point program ;  Government of Maharashtra appointed him as Member for the Maharashtra minorities committee  and the HRD  Ministry, Govt  of India  appointed him as  Member of National Minority Education Committee.

He has  also been on the position as  Founder President of Manavseva Lokkalyan Mahasangh and SAARC Multipurpose Society International  ;  NRI Multipurpose Society; Shivaji Physically Handicapped Industrial Cooperative Society Ltd.; and Managing Director of Ayur Hindustan Natural Resources Pvt. Ltd. He is a Member of the National Monitoring Committee for minority education, Ministry of HRD, Government of India (Under Parliamentary Act). 

For his outstanding services , he has been conferred the National Indian Achievers Award for Health Excellence.  Pashu Mitra family conveying the good wishes to include in  the Editorial Board as Advisor com  Pattern  to guide and support  for the publication  on animal welfare.

********

Fresh Cow Urine Contains Infectious Bacteria- A New Research Findings

 The research was carried out between June and November 2022, and urine samples were collected from various cow breeds, including Tharparkar, Sahiwal, and Vindavani, along with samples from humans and buffaloes.

 Source : India Today NE Apr 11, 2023,

 A new study conducted by Bhoj Raj Singh and his three Ph.D. scholars at India's prominent animal research institution located in Bareilly has revealed that fresh cow urine contains infectious bacteria and is not suitable for human consumption. The research team collected urine samples from healthy bulls and cows, and after thorough analysis, they found a minimum of 14 harmful bacteria, including Escherichia coli, which can cause stomach infections.

The study's findings have been peer-reviewed and published on Researchgate. Singh, who heads the Epidemiology Department at the institution, further added that the statistical analysis of 73 urine samples of human cow and buffaloes showed that buffalo urine was notably more effective against bacteria like E Rhapontici and S Epidermidis.

The research was carried out between June and November 2022, and urine samples were collected from various cow breeds, including Tharparkar, Sahiwal, and Vindavani, along with samples from humans and buffaloes. Singh stated that while some individuals may be inhibitory to bacteria, the belief that cow urine is antibacterial and cannot be simplified is a common misconception.

It is essential to note that several sellers in India market cow urine in large quantities without the Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) label. The study's researchers suggest that distilled urine does not contain bacteria, and they are researching this statement.

Meanwhile, Dr RS Chauhan, a former director of IVRI, who has been investigating cow urine for 25 years, has found that distilled cow urine can help fight cancer and Covid. However, the distilled urine samples recommended for consumption were not used in this particular study.


***********

 

राष्ट्र के विकास में आपके योगदान के लिए मेंटोरेक्स पर हम वास्तव में सम्मानित सुश्री प्रीति दुबे को सर्वोच्च आदेश – स्वामी

विवेकानंद चेंजमेकर अवार्ड 2021 के सम्मान से सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं। प्रीति को यह पुरस्कार इस साल का पांचवा राष्ट्रीय पुरस्कार है। यह पुरस्कार उन्हें एनिमल वेलफेयर में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है। यह आपको यह सम्मान वर्तमान में परिवर्तन करने वाली क्षमता के लिए एजुकेटर्स कमेंडेशन के आयोजन में प्रदान किया गया है। मेंटोरेक्स संस्था के अनुसार मानव जाति के विकास और प्रगति की दिशा में भी हर दिन बहुत कुछ सीखने और करने उम्मीद है।इन्हीं उद्देश्यों को लेकर के मेंटोरेक्स निरंतर आगे बढ़ रहा है और युवा पीढ़ी को उत्साहित कर रहा है। प्रीति को यह पुरस्कार इसी क्रम में प्रदान किया गया है ताकि आने वाली पीढ़ी देश के लिए अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें। प्रीति को यह पुरस्कार प्राप्त करने के बाद देश के कई हिस्सों से लोगों ने बधाइयां दी है और शुभकामनाएं प्रकट की है।

मेंटोरेक्स एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो शिक्षकों, शिक्षकों, शिक्षाविदों, ट्यूटर्स, प्रशिक्षकों और सलाहकारों को सशक्त बना रहा है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग्य बनने और महान शिक्षण पद्धतियों के प्रसारकों के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए तैयार कर रहा है। मेंटोरेक्स का मानना है कि “किसी बात को समझने के लिए सिखाओ”। वर्तमान में मेंटोरेक्स ने 150 से अधिक विषयों पर 2,500 से अधिक कार्यशालाओं का आयोजन करके दुनिया भर में 10 मिलियन प्रतिभागियों के जीवन को सवार चुका है। मेंटोरेक्स ने सीईओ, सीटीओ, कर्मचारियों, युवाओं, शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, प्रोफेसरों, डॉक्टरों के वकीलों, शिक्षाविदों, महिलाओं, अभिभावकों, उद्यमियों और छात्रों को व्यापक रूप से शिक्षित प्रशिक्षित एवं सम्मानित किया है। मेंटोरेक्स ने “ट्रेन ट्रेनर कार्यक्रमों” के माध्यम से 250 से अधिक कॉर्पोरेट प्रशिक्षकों और मास्टरों को प्रशिक्षित किया है। संकाय सदस्यों को आवश्यक ज्ञान और प्रवीणता से लैस करने के उद्देश्य से मेंटोरेक्स संकाय विकास कार्यक्रम को अपने सशक्त उद्देश्य के रूप में प्रवीण बनाता है।

मेंटोरेक्सका यह भी मानना है कि आपको यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि वर्तमान में, मेंटोरेक्स भारत, ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, फिजी, जापान, नेपाल, वियतनाम, इटली, यूक्रेन, सिंगापुर, केन्या, नाइजीरिया, रूस, लेबनान, कनाडा सहित 65 से देशों में फल-फूल रहा है। और भी बहुत कुछ, एक समान दृष्टि और विश्व स्तर पर युवाओं को सशक्त बनाने और आगे बढ़ने के उद्देश्य से निरंतर अग्रसर है। मेंटोरेक्स डॉ. मुनीश जिंदल, संस्थापक और सीईओ – होवर रोबोटिक्स और संस्थापक अध्यक्ष – मेंटोरेक्स की एक पहल है। साथ में डॉ नैन्सी जुनेजा, संस्थापक – रेवअप, सह-संस्थापक – मेंटोरेक्स और ग्लोबल चेयरपर्सन – मेंटोरेक्स महिला है। साथ ही डॉ. संगीता – राष्ट्रीय अध्यक्ष – मेंटोरेक्स आपके को बनाने वाली महिलाएं आपके परिवार से जुड़ती हैं। यह लोग आज के युग के असाधारण पथ प्रदर्शक हैं और व्यक्तिगत रूप से 2 दशक से अधिक समय में लोगों का साथ निभा रहा है। उनकी दृष्टि ने उन्हें अगर एक साथ जोड़ दिया और उन्हें लोगों को काम किया जाए तो अत्यंत गौरवशाली बात होगी।

*****

Thursday, 7 October 2021

Dr Amarnath Jaiswal Nominated as Honorary Officer by the Central Government

Gorakhpur City Will be Developed as Best One in Animal Welfare : Dr. Jaiswal

Gorakhpur (Uttar Pradesh) Dr B K Singh

The Animal Welfare Board of India Central body of the Govt of India has nominated Dr. Amarnath

Jaiswal  as honorary animal welfare officer. Dr SK Dutta, Secretary, Animal Welfare Board of India has informed him  through an  official letter.  Dr Jaiswal said that the role of the Honorary Animal Welfare Officer has been duly mentioned in the letter. On receiving the letter, Dr. Jaiswal held a meeting of all the animal lovers of the city to sought suggestions for the prevention of animal cruelties and implementation of animal welfare program in the city with help of local administration as per provision of  prevention of cruelty to animals act 1960. 

In the meeting, it was insured that  the Gorakhpur city  should have a a well developed animal shelter cum veterinary hospital with  animal ambulance facility. Such operation should be managed under the aegis of municipal corporation , department of animal husbandry  and district administration to render the animal services.  For successful operation of the  services, the district administration of the  Gorakhpur city may play  important role  to monitor the  animal shelter cum hospital. He told that animal lovers  of the city are now frustrated due to not getting the any environment for  avail the facilities and services. Dr. Amarnath told that this time the matter will be resolved by bringing it to the notice of the honorable Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath and certainly, the best work will be done in the city. He also said that animal lovers from all over the city are gathering soon on one platform and a representation will be submitted before the administration .

Discussing on the matter of the prevention of cruelty to the animals in the City, Dr. Jaiswal said that there is an absolute need to make people aware against cruelty being done on animals. But his team is always ready to provide immediate first aid service to the injured, sick and dying animals of accidental cases. He will dedicate himself to make Gorakhpur city the best. Dr. Jaiswal thanked the Animal Welfare Board of India and asked for help to improve the animal welfare condition in the city of Gorakhpur. Dr. Jaiswal has also served  the state level responsibility given by the Board which has been very successful and achieve their many goals. He is also holding a responsibility of the central government as Socially Aware Nominee of CPCSEA. Many animal lovers congratulated and sent best wishes to Dr. Amarnath.

******



Saturday, 29 May 2021

पशु अधिकार जागरूकता मार्च का आयोजन किया जा रहा है नई दिल्ली में 25 मई से 15 जून तक



नई  दिल्ली; 29 मई 2021 : चंद्रिका योल्मो लामा, एसोशीएट एडिटर -एनिमल वेलफेयर 

एफआईटी-इंडिया मूवमेंट, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया और अन्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के तहत ऑफिसर्स एकेडमी फॉर प्रोफेशनल स्टडीज एंड ट्रेनिंग, नई दिल्ली द्वारा 25 मई से 15 जून तक पशु अधिकार जागरूकता मार्च का आयोजन किया जा रहा है। पशु अधिकार आज के ज्वलंत मुद्दों में से एक है।  भारत में भी पशु अधिकारों के बारे में जागरूकता की कमी के कारण पशु दुर्व्यवहार और क्रूरता के मामले व्यापक हैं।  स्ट्रीट एनिमल्स, वाइल्ड एनिमल्स, फार्म एनिमल्स कई तरह के अत्याचारों और भोजन, एंट्रेंस और अन्य उद्योगों के लिए क्रूरता से गुजरते हैं।  कोरोना संकट ने लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है।

ऑफिसर्स एकेडमी फॉर प्रोफेशनल स्टडीज एंड ट्रेनिंग, एक रक्षा और सिविल सेवा तैयारी और प्रशिक्षण संस्थान सामाजिक कल्याण, पर्यावरण और पशु अधिकार शिक्षा कार्यक्रम, कार्यशालाओं और अभियानों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  इस संस्थान ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मानव कल्याण, पर्यावरण और पशु अधिकार शिक्षा के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

ऑफिसर्स एकेडमी फॉर प्रोफेशनल स्टडीज एंड ट्रेनिंग द्वारा लोगों को अपनी स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ सड़क, जंगली, खेत और अन्य जानवरों के अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए एनिमल राइट्स अवेयरनेस रन/राइड/वॉक का आयोजन किया जा रहा है।पूरे भारत में इस जागरूकता कार्यक्रम में पशु अधिकार, पशु कल्याण कार्यकर्ता, शाकाहारी कार्यकर्ता, पर्यावरण कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।  इस आयोजन में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, बेंगलुरु, भोपाल और अन्य शहरों, कस्बों और गांवों के कई गैर सरकारी संगठनों और व्यक्तिगत कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है।

कोरोना संकट के कारण प्रतिभागी कभी भी कहीं भी दौड़ या चल या सवारी कर सकते हैं। वह किसी भी  एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं और अपने दौड़ने या चलने या सवारी को माप सकते हैं।  उन्हें एक स्क्रीनशॉट लेना होगा और इसे मेल आईडी preet.kumar.indian@gmail.com के माध्यम से भेजना होगा।  सभी प्रतिभागियों को भागीदारी या उपलब्धि का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतिभागी अपने पशु अधिकार कार्यकर्ता मित्रों, परिवार के सदस्यों, टीम के सदस्यों और साथियों को इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कह सकते हैं। चलने/दौड़ने के लिए फीडर और बचाव दल से डेटा की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वे हर दिन जानवरों को खिलाने या बचाने के लिए चलते हैं। कोई प्रवेश शुल्क नहीं है  या पंजीकरण या अन्य शुल्क।  यह पूरी तरह से फ्री है।

प्रीत कुमार पाल, फैकल्टी लेक्चरर और ट्रेनर, मैनेजर, ऑफिसर्स एकेडमी फॉर प्रोफेशनल स्टडीज एंड ट्रेनिंग- सामाजिक, पर्यावरण और पशु न्याय शिक्षा विभाग, सेवा और साक्षात्कार प्रशिक्षण।  शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण प्रशिक्षण विभाग इस आयोजन के आयोजक है।  उन्हें खेल आयोजनों में व्यापक अनुभव है और उनकी उपलब्धियां  में है- स्वर्ण पदक प्रमाणपत्र एनसीसी प्रतियोगिता, कुल रक्षा सर्किट चुनौती विजेता, भारत का चैंपियन, विश्व महाद्वीपों का विजेता: महाद्वीपों को जीतना चुनौती, विश्व शहरों में दौड़ना चुनौती विजेता, एशिया रनिंग चैलेंज विजेता,  15,000 पुशअप चैलेंज विजेता, 10,000 स्टेपअप चैलेंज विजेता, हाफ मैराथन-52 टाइम्स, मैराथन-2 बार,इंटरनेशनल हाफ मैराथन- 30 बार, हीरो ऑफ द मंथ, एक्टिविस्ट/लीडर/एजुकेटर ऑफ द मंथ, अर्थ वॉरियर, कोरोना वॉरियर, कोरोना कॉम्बैटेंट।किरण पाल सिंह निदेशक और अध्यक्ष हैं।  उन्हें समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण और पशु कल्याण कार्यक्रम संगठन में व्यापक अनुभव है।चंद्रिका योल्मो लामा (व्यावसायिक अध्ययन और प्रशिक्षण के लिए सलाहकार अधिकारी अकादमी। सामाजिक, पर्यावरण और पशु न्याय शिक्षा विभाग, सेवा और साक्षात्कार प्रशिक्षण। शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण प्रशिक्षण विभाग)।  वह पूर्व प्रधान सेना स्कूल और भारतीय पशु कल्याण बोर्ड में पूर्व सहबद्ध सदस्य हैं।  वह श्रीमती इंडी रॉयल 2019 हैं। उन्हें शिक्षा, सामाजिक कल्याण और जागरूकता कार्यक्रमों में व्यापक अनुभव है।  वह एक अग्रणी पशु अधिकार और पर्यावरण कार्यकर्ता हैं। कृपया जानवरों के बेहतर भविष्य के लिए भाग लें और अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं या बनाए रखें।

************


Friday, 18 December 2020

कोप जंगल में वृहद गो संरक्षण केंद्र का लोकार्पण संपन्न हुआ गौ सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं-अतुल सिंह

 पडरौना गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ,यशवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह( राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ने कहा कि गाय और गोवंश से बड़ा कोई धन नहीं है और  गौ सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं ।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गौ हत्या पर अंकुश लगाने के साथ ही उनके रख-रखाव के लिए जगह-जगह पर पशु आश्रय केंद्र खोल रही है । आयोग के उपाध्यक्ष  ने खड्डा क्षेत्र के कोप जंगल गांव में बने वृहद गोवंश संरक्षण केंद्र का लोकार्पण किया । 

उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह नें  20 विकासखंड के कोप जंगल में 1. 20 करोड़ की लागत से बने बृहद पशु आश्रय केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के  यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  जी महाराज के नेतृत्व में गोवंश की सुरक्षा एवं संरक्षण का कार्य बेहतरीन ढंग से किया जाएगा  ताकि वह देश का एक उदाहरण बन सके।   आज यहां  पर  बृहद  के गौशाला स्थापना का मूल कारण यह है कि  गोवंशीय पशुओं  के लालन-पालन की  कई प्रकार की समस्याएं हैं ।  उन समस्याओं का निदान  बृहद गौशाला बनाकर के  शुरुआत की जा रही है ।बहराल,कोप जंगल के इस गौशाला मेंतकरीबन 240 जानवररखे जाने की क्षमता है ।इसको संरक्षण केंद्र परचार पशु सेठभूसा गोदाम चारा स्टोरसोलर पैनलबृहद पानी का टंकी जो 10 हजारलीटर की क्षमता का होगा उसे लगाया जाएगा।  उन्होंने कहा किकोप जंगल गांव में बने गो संरक्षण केंद्र को माडल के रूप में विकसित किया जाएगा । 

उन्होंने डीएम, एसडीएम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि  वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर केंद्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया ताकि व्यवस्था सुधारी जा सके।  बताया जा रहा है कि कोप जंगल में गौशाला के लिए 64 एकड़ जमीन सुनिश्चित की गई है  लेकिन काफी जमीन पर  नाजायज कब्जा है ।  अतुल सिंह जी की निगाह इस पर पड़ गई है और देर - सवेर वह इसका निराकरण अवश्य ढूंढ लेंगे ।  कोप जंगल  के गौशाला केंद्र पर पहुंचने के लिए  सड़क बहुत खराब है ।  उसे बनाने परावेट कर कर्मचारियों के मानदेय आदि के भुगतान करवाने का आश्वासन दिया ।  इस कार्यक्रम में  ग्रामीणों, गौशाला प्रतिनिधियों  एवं जनपद प्रशासन के कई आला अफसर  मौजूद थे। 

                       ******

Tuesday, 6 October 2020

जीव जंतु कल्याण अधिकारी मदनलाल पटियाल ने हिमाचल की गौसेवा संबंधी चुनौतियों से अवगत कराया राष्ट्रीय कामधेनु आयोग को - कहा इस बार दिवाली में गोबर से बने दीए ही जलेंगे


6 अक्टूबर 2020 , मंडी (हिमाचल प्रदेश) : डॉ. आर. बी. चौधरी 

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग  इस समय आत्मनिर्भर भारत  अभियान के तहत गौशालाओं तथा पंजरापोलों के  स्वाबलंबन के लिए  जन जागृति कर रहा है। आयोग आगामी दीपावली के  शुभ अवसर पर  गोबर से बनाए गए  दीए जलाने का  अनुरोध कर रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए आयोग के अध्यक्ष  डॉक्टर वल्लभभाई कथीरिया ने बेबनार  बैठक में  हिमाचल प्रदेश के  गौशाला प्रतिनिधियों एवं पशु प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि  गोबर से बनाए गए दीए  उपयोग करने से  गाय तथा गोबर  का बेहतर उपयोग होगा  और इससे  गौशालाओं की आमदनी बढ़ेगी।  साथ ही साथ  युवा उद्यमियों को  काम का अवसर मिलेगा।  इस अवसर पर  भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद  जिला जीव जंतु कल्याण अधिकारी  मदनलाल पटियाल  ने हिमाचल प्रदेश की ओर से  आयोग अध्यक्ष डॉक्टर कथीरिया का  अभिनंदन किया  और हिमाचल प्रदेश की गौशालाओं द्वारा दिवाली के शुभ अवसर पर गोबर से दीए बनाने की  मुहिम को  आगे बढ़ाने का वादा किया। 

आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर कथीरिया अपने संबोधन में  गोबर के उपयोगिता  के कई वैज्ञानिक एवं आर्थिक  पहलू पर   कई रोचक जानकारियां दी।  उन्होंने कहा कि  अभी पिछले महीने में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरे देश भर में गोबर से गणेश मूर्ति बनाकर  पर्यावरण को सुरक्षित रखने  तथा गौशालाओं की आमदनी  बढ़ाने की  एक मुहिम चलाई गई थी जो अत्यंत सफल रही है।  इस बार दिवाली में गोबर से बने दीए  बनाकर  भारत के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  आवाहन  आत्मनिर्भर भारत को   घर घर तक पहुंचाया जाएगा।  आयोग यह चाहता है कि  गाय और गोबर का महत्व बड़े ताकि किसानों की आमदनी के साथ-साथ  स्वास्थ्य, पौष्टिक एवं  जहर से मुक्त  खाद्यान्न प्राप्त किया जा सके।  उन्होंने बताया कि इस बार दिवाली में  11 करोड़ दिए बनाने का  लक्ष्य रखा गया है  जबकि विभिन्न प्रदेशों मैं काम कर रहे  पशु प्रेमियों की जोश से ऐसा लगता है कि  यह संख्या कई गुने तक पहुंच जाएगा। 

हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ गौशाला प्रतिनिधि एवं भारत सरकार के मानद  अधिकारी मदनलाल पटियाल ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश की गौ पशुओं की स्थानीय नस्लें आज भी अत्यंत लोकप्रिय हैं और उनके दूध में औषधीय गुण पाए जाते हैं। हिमाचल प्रदेश की गौशालाओं को प्रदेश सरकार द्वारा प्रति पशु चारे के भुगतान की बात कही गई है लेकिन अभी भरण पोषण संबंधी सुविधा गौशालाओं तक नहीं पहुंच पाई हैं। सभी लोग बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में मंडी एचपीसीएसए जुड़े हुए दो गौशालाओं की व्यवस्था देख रहे हैं जिसकी व्यवस्था प्रबंधन एवं देखभाल में जिलाधिकारी एवं पशुपालन विभाग का महत्वपूर्ण योगदान है। पटियाल ने आयोग अध्यक्ष से हिमाचल प्रदेश के गौ संरक्षण- संवर्धन की व्यवस्था मैं सहयोग करने की अपील की और आयोग द्वारा किसी भी जिम्मेदारी दिए जाने पर उसके बेहतर निर्वाहन का वादा किया। साथ ही साथ पटियाल ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष को

हिमाचल प्रदेश आने का कई बार आग्रह किया है और भरोसा है हिमाचल प्रदेश में गौ संरक्षण नीति निर्धारण और कुशल संचालन में अपना मार्गदर्शन देंगे। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया। गौ सेवा आयोग हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा भी उपस्थित हुए और उन्होंने आयोग से अपील किया कि गोबर से लट्ठा बनाने की मैया कराने में मदद करनी चाहिए ताकि गोबर के उपयोग संबंधी नई उपलब्धियां हासिल की जा सके। उन्होंने माना कि गौशालाओं के स्वाबलंबन के लिए स्वयं सामने आना होगा और स्वयं स्वावलंबी बनने के लिए हर चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। 

************


Tuesday, 8 September 2020

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने मीडिया कर्मियों की बैठक आयोजित की - " चलो गाय की ओर, चलो गांव की ओर तथा चलो प्रकृति की ओर " :डॉ. बल्लभभाई कथीरिया


8 सितंबर 2020, नई दिल्ली : डॉ. आर. बी. चौधरी

भारत सरकार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के तकरीबन डेढ़ साल हो गए। आयोग के प्रथम अध्यक्ष डॉ. बल्लभभाई कथीरिया द्वारा राष्ट्रीय गौ -संवर्धन में संरक्षण भूमिका पर आयोजित मीडिया कर्मियों की पहली वेवनार मीटिंग में  देश भर के सौ से अधिक  विशेषज्ञों एवं मीडिया कर्मियों ने भाग लिया। मीटिंग की शुरुआत आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर कथीरिया के संबोधन से आरंभ हुआ जिसमें उन्होंने गाय और गांव के पारस्परिक संबंधों और उसके  महत्व बताते हुए राष्ट्रीय विकास के योगदान की चर्चा की। उन्होंने बताया कि आज यह बहुत बड़ी जरूरत है कि चलो गाय की ओर, चलो गांव की ओर तथा चलो प्रकृति की ओर  चलें लेकिन यह तब तक संभव नहीं हो सकता जब तक लोग मन से स्वीकार नहीं करते। इस कार्य में देश के मीडिया का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है। 

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के प्रथम अध्यक्ष डॉ. बल्लभभाई कथीरिया पेशे से कैंसर सर्जन है जिनका जीवन एक सर्जन से ज्यादा समाज सेवक के  लिए एक  सांसद ,केंद्रीय मंत्री और गुजरात गोसेवा एवं गोचर विकास बोर्ड के अध्यक्ष आदि रूप में उल्लेखनीय सेवाएं कर चुके हैं। 21 फरवरी 2019 को स्थापित राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के बैनर के तले बतौर पहले  अध्यक्ष के रूप में देशभर के संस्थानों ,गौशालाओं ,अनुसंधान केंद्रों एवं प्रगतिशील प्राकृतिक खेती के किसानों से मिलकर इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि पुरातन काल से स्थापित ग्रामीण समृद्धि की मूल आधार गाय कहीं गांव से गायब हो रही है और उसे फिर से प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए। इस सिलसिले में आयोजित आज की मीडिया कर्मियों की वेवनार की पहली मीटिंग का मुख्य फोकस था कि गाय के प्रति दूध उत्पादन की महत्ता के अलावा गाय के द्वारा उत्पादित प्रत्येक उत्पाद के महत्व को समझना होगा। इस विषय को उन्होंने उसे बाजार में उतारने की बात कही और अपने संवाद में बताया कि गोबर गोमूत्र से गृह उद्योग चालू हो सकते हैं। गोबर गोमूत्र से उर्वरक ,कीटनाशक ,सीएनजी,ईंधन के रूप में गोबर के लट्ठे,औषधियां,सैनिटाइजर,कागज,दीपक, मूर्तियां क्या क्या नहीं बनाई जा सकती हैं। इन्हें आज बाजार देने की जरूरत है जिसमें अपार आमदनी की संभावनाएं हैं। गांव आधारित सभी सामग्री पूरी तरह से इको फ्रेंडली है। इसे आगे बढ़ाने के लिए मीडिया ही लोगों के माइंड सेट को बदल सकती है और इससे सिर्फ  देश का पर्यावरण ही नहीं सुधरेगा बल्कि ग्रामीण बेरोजगारी दूर होगी और भारत के प्रधानमंत्री के आवाहन "आत्मनिर्भर भारत" का सपना भी पूरा होगा। 

आज राष्ट्रीय मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. कथीरिया ने यह बताया कि राष्ट्रीय कामधेनु आयोग सिर्फ पॉलिसी मेकिंग इंस्टिट्यूशन तक ही नहीं सीमित है बल्कि गांव आधारित आजीविका और ग्रामीण अर्थ व्यवस्था सुदृढ़ करने लिए निरंतर जिम्मेदार है। इस कार्य को कोऑपरेटिव सिस्टम और पब्लिक पार्टिसिपेटरी सिस्टम के माध्यम से विकसित कर लोगों को जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इस बार दिवाली के अवसर पर गोबर से  11 करोड़ दीए बनाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि गोबर जैसे उत्पाद की उपयोगिता बढे , लोगों को रोजगार मिले और हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहे। इस दिशा में किए जा रहे हैं कई सफलताओं का जिक्र किया और कहा कि गोमय  वस्तुओं के निर्माण और बिक्री से एंटरप्रेन्योरशिप को एक नई आशा की किरण मिली है। रासायनिक खादों के आयात एवं उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गोबर से प्राप्त होने वाले ऑर्गेनिक खाद की उपयोगिता नहीं के बराबर है इसलिए इसके उपयोग को बढ़ाकर रासायनिक खाद के उपयोग से होने वाले जमीन को जहरीला बनाने से षड्यंत्र को रोका जा सकता है। इस विषय को एक व्यापक अभियान चलाने की जरूरत है जिसमें मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका है। डॉ. कथीरिया ने पारंपरिक पशु चलित मशीनों के महत्व को बताने से लेकर गौ संरक्षण-संवर्धन के लिए नई विधाएं जैसे काऊ टूरिज्म,कामधेनु विश्वविद्यालय,विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों तथा पशुपालन विभाग के मानव संसाधन अध्ययन-प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में समृद्धि गाय और गांव के पारस्परिक संबंधों पर पाठ्यक्रम जोड़ने की भी बात कही। 

मीडिया कर्मियों की इस बैठक में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु विज्ञान एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ.के. एम. एल. पाठक ने देसी गाय के आर्थिक महत्त्व की वैज्ञानिक विवेचना करते हुए बताया कि देसी गाय शंकर गायों की तुलना में हमारे लिए काफी उपयुक्त है और इसके लालन-पालन पर बहुत कम खर्च आता है। उन्होंने कहा कि देसी गाय का उत्पादन तुलनात्मक रूप से संकर नस्ल से अधिक होता है।  इस बात को मीडिया कर्मियों के माध्यम से हर आदमी तक ले जाने की जरूरत है। मीटिंग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजीत महापात्रा ने गौ संवर्धन-संरक्षण के कई व्यवहारिक उपाय बताएं तथा इस विषय को आध्यात्मिक चेतना से जोड़ने पर बल  दिया। उन्होंने मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मीडिया आज संचार माध्यम का एक सशक्त माध्यम है। भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के पूर्व मीडिया प्रभारी एवं प्रधान संपादक डॉ आर बी चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के कई प्रतिष्ठानों एवं आयोगों की भांति यदि राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष डॉ. कथीरिया मीडिया द्वारा कर्मियों की एक प्रकोष्ठ बनाकर उन्हें आयोग से जोड़ना चाहिए। 

****

Sunday, 30 August 2020

गुजरात की गौशालाओं के विकास हेतु 100 करोड़ रुपए का अनुदान - भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्वयंसेवी संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी-गिरीश जयंतीलाल शाह ने मुख्यमंत्री को बधाई दिया

 


मुंबई (महाराष्ट्र):डॉ. आर.बी.चौधरी  

गौ सेवा एवं गौ संवर्धन के लिए समर्पित गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री विजय भाई रुपाणी ने प्रदेश के गौशालाओं एवं पंजरापोलों के लिए 100 करोड़ के अनुदान का प्रावधान किया है। इस संबंध में भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्वयंसेवी संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री को आभार प्रकट करते हुए इसे आदर्श कार्य कहा है।

समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी, गिरीश जयंतीलाल शाह ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री , विजयभाई रूपानी जी और नायब मुख्यमंत्री नीतिनभाई पटेल का 2020 के बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान गुजरात की पांजरापोल के विकास के लिए घोषित किया। इसलिए गुजरात राज्य के सभी पांजरापोल के ट्रस्टी की ज़िम्मेदारी होती है। शाह ने अनुरोध किया है कि सरकार के नीति नियम मुताबिक़ काग़जात प्रस्तुत करके रक़म उपयोग में ले लेना चाहिए। आगे उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि गुजरात के सभी पांजरापोल के ट्रस्टीमंडल तुरंत कार्यवाही करे और इस योजना को सम्पूर्ण सफलता प्रदान करे ।

उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों के सभी पांजरापोल के ट्रस्टी अपने स्थानिक सांसद महोदय और स्थानिक विधानस सभा के माध्यम से या अपने राज्य के मुख्यमंत्री और वीत मंत्री से मिलकर आपके राज्य में भी इस प्रकार की योजना लागू क़राने की कोशिश करे। केंद्र सरकार को भी ओर्गानिक फ़ार्मिंग को बढ़ावा देना हो और पशुपालक को वाक़ई में मदद करनी हो तो गाँव गाँव के गोचर विकास और भारत की सभी पांजरापोल के विकास का मास्टरप्लान अमल करना होगा।

गुजरात में गौ सेवा एवं गौ संवर्धन के बारे में बहुत अधिक जागृति है। विश्व में गुजरात राज्य में स्थित पालीताना एक ऐसा कस्बा है जो शुद्ध शाकाहारी है। गुजरात में कार्यरत गौ सेवा एवं गोचर विकास बोर्ड कि कई उपलब्धियां देश के अन्य प्रदेशों के लिए उदाहरण है। लॉकडाउन के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री ने गौ सेवा के लिए यह अनुदान स्वीकृत  कर सबका मन मोह लिया। भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं समस्त महाजन संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश  जयंतीलाल शाह ने मुख्यमंत्री के निर्णय  के लिए बधाई दिया है और अनुरोध किया है कि गुजरात में इसी प्रकार से पशु कल्याण की सेवाएं करते रहे।

**************

Thursday, 13 August 2020

भारत में पशु कल्याण पर जागरूकता एवं जनसंचार

Jump to navigationJump to searchभारत में पशु कल्याण पर पत्रकारिता एवं जनसंचार का कार्य वर्ष 1980 के दशक के दौरान शुरू हुआ। इस दिशा में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकप्रिय प्रकाशन सेवाग्राम जर्नल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हिंदी में पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान पर प्रकाशित पत्रिका पशुपालक गाइड के प्रकाशन से आरंभ किया गया। जिसमें , पशु कल्याण तथा जानवरों के अधिकार के मुद्दों पर शामिल किए गए और बाद में यह प्रकाशन नए अनुसंधान और तकनीक पर आधारित विषय के प्रकाशन को अत्यधिक प्राथमिकता दिया। इसी क्रम में वर्ष 1986 से हरियाणा राज्य में स्थित करनाल से भारतीय कृषि अनुसन्धान पत्रिका के पहले संस्करण की शुरुआत एग्रीकल्चरल रिसर्च कम्युनिकेशन सेंटर द्वारा वर्ष 1986 से किया गया जिसमें कृषि और पशु विज्ञान अनुसंधान के साथ-साथ पशु कल्याण भी शामिल किए गए ।

वर्ष 1991 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पशु पोषण पर पहली शोध पत्रिका -पशु पोषण अनुसंधान दर्शन(हिंदी त्रैमासिक) का प्रकाशन डॉ. आर. बी. चौधरी द्वारा आरंभ किया गया।   इस दिशा में सड़क पर छोड़े गए जानवरों की रक्षा करने और उनके देखभाल संबंधी सूचना प्रसारण के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। पशु कल्याण पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से जमीनी कार्यकर्ताओं को जागरूक करने का कार्य किया [1] [2]। और पशु कल्याण पत्रकारिता और संचार में उत्कृष्ट योगदान के लिए कई बार सम्मानित किया गया। डॉ. चौधरी भारत सरकार के अधीन कार्यरत भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के प्रकाशन एनिमल सिटीजन(अंग्रेजी त्रैमासिक),जीव सारथी (हिंदी त्रैमासिक) एवं हिंदी अंग्रेजी में प्रकाशित होने वाले मासिक समाचार पत्रक एडब्ल्यूबीआई न्यूजलेटर लगातार दो दशकों तक संपादन किया[1]।

डॉक्टर चौधरी गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से पशु पोषण में स्नातकोत्तर की डिग्री के दौरान सूखे एवं पोषण विहीन चारे को फफूंद का उपयोग करके गोवंशीय पशुओं के लिए सबसे सस्ता और पौष्टिक आहार का अनुसंधान कार्य किया । इसी प्रकार डॉ चौधरी के डॉक्टरल अध्ययन के दौरान पता लगाया कि गायों के दूध निकालनें  के लिए ऑक्सीटोसिन हार्मोन द्वारा दूध उतारने दुरुपयोग किया जाता था जो पशुओं के स्वास्थ्य के लिए घातक होता है और दूध भी पीने लायक नहीं रह जाता है। वर्ष वर्ष 2011 में डॉ चौधरी के डॉक्टरल  रिसर्च से प्राप्त जानकारी के आधार पर भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड  द्वारा ड्रग कंट्रोलर आफ इंडिया के सामने रखा गया और ऑक्सीटोसिन के बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया। [3] [4 ]।

डॉ चौधरी वर्ष 1994 में देश में पशु कल्याण के बेहतर प्रचार प्रसार हेतु रॉयल सोसाइटी फॉर क्रुएल्टी टू एनिमल्स, यूके (1994 -1996) द्वारा प्रायोजित पशु कल्याण पर प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए बतौर  पशु कल्याण शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्य किया और वर्ष 1994 में भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड में अधिकारी नियुक्त किये गए । इसी प्रकार भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के पत्रिकाओं के सम्पादन कार्य (1997-2020) किया। इस बीच सरकार की नीति के अनुसार डॉ. चौधरी मिडिया हेड के रुप में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में भी योगदान दिया।  सहायक सचिव (2007-2010) और संकाय प्रभारी- राष्ट्रीय पशु कल्याण संस्थान (2012) के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई।  डॉ चौधरी वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग द्वारा  सलाहकार नियुक्त किया उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग  के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एनजीओ - प्रशिक्षण, मीडिया और शिक्षा के लिए "समस्त महाजन" के सलाहकार का भी सम्मान प्रदान किया गया [1][2][3]।

पशु कल्याण अनुसंधान, शिक्षा और संचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. चौधरी को कृषि विज्ञान परिषद पुरस्कार (1982), ऋषभ पुरस्कार (2001), पशु कल्याण फैलोशिप पुरस्कार (2004) और वर्ष 2013 में न्यूज पेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया। पशु चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान पर प्रकाशित होने वाली  पत्रिका पशुधन प्रहरी ने  वर्ष 2020 में  डॉ चौधरी को  पशु कल्याण के दिशा में  शिक्षा , प्रचार प्रसार एवं अनुसंधान  के उल्लेखनीय योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया है। पशु कल्याण  के नवीनतम जानकारियों के  प्रचार- प्रसार के लिए "एनिमल वेलफेयर" नामक  भारत की अग्रणी हिंदी मासिक पत्रिका का  प्रकाशन एवं संपादन कर रहे हैं।

संदर्भ:

https://hi.wikipedia.org/s/igt7 

Monday, 10 August 2020

समस्त महाजन अयोध्या में जीव- दया केंद्र स्थापित करेगा -अयोध्या की पवित्र भूमि अब भारत की एक नई इतिहास बन गई : गिरीश जयंतीलाल शाह

10  अगस्त 2020; मुंबई (महाराष्ट्र) : डॉक्टर आर बी चौधरी

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए ऐतिहासिक भूमि पूजन सम्पन्न होते ही  सिर्फ  भारत नहीं समूचे विश्व में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। समूची दुनिया में यह माना जाता है कि रामायण की कथा में  वर्णित  भगवान  श्रीराम और सीता  की भूमिका  दुनिया को एक ऐसे आदर्शमय  जीवन की सीख देता है  जहां  सियाराम की  भूमिका  एक ऐसे आदर्श  पुरुष के रूप में है जिसके जीवन में  राजधर्म से बड़ा कुछ नहीं  है।  समस्त महाजन के  मैनेजिंग ट्रस्टी  गिरीश  जयंतीलाल  शाह  ने बताया कि अयोध्या की पवित्र  सभी धर्मों के लिए एक इतिहास बन गई  जहां से लोग अब  सामाजिक समरसता एवं  सर्व धर्म की  सीख प्राप्त करेंगे। समस्त महाजन इस आयोजन के बाद यह निर्णय लिया है की  अयोध्या में  यात्री निवास एवं जीव  दया केंद्र  स्थापित करेगा।

उन्होंने बताया कि  अयोध्या व नगरी है जहां  जैन धर्म के प्रथम जिनेश्वर आदेश्वर दादा के ३ कल्याणक , द्वितीय जिनेश्वर अजितनाथ दादा के 4  कल्याणक ,चतुर्थ जिनेश्वर अभिनंदनस्वामी दादा के 4 कल्याणक ,पाँचवे जिनेश्वर सुमतिनाथ स्वामी के 4 कल्याणक,चौदावे जिनेश्वर अनंतनाथ स्वामी के 4 कल्याणक अर्थात ऐसे कुल 19 कल्याणक इस भूमि पर पैदा हुए  और राजा ऋषभ ने हसी मसी- कृषि की संस्कृति का ज्ञान यहीं से विश्व को दिया। साथ ही पुरुषोंकी 72 कला , स्त्री की 64 कला , 100 शिल्प , गणित ,लिपि  का उद्भव हुआ। इस सब का ज्ञान राजा ऋषभ ने इसी अयोध्या नगरी से विश्व कल्याण की भावना के साथ प्रकाशित किया  था। ऋषभदेव के सुपुत्र भरत चक्रवर्ती ने पूरे विश्व के विजेता बनकर अयोध्या में राजधानी बसायी  और सत्यवादी राजा हरीश चंद की यह जन्मभूमि है।  राजा * राम * ने रामराज्य की स्थापना यही की।  सरयू नदी में समाधि लेते वक्त हनुमानजी  को अयोध्या सोंप के गए।

आज राम मंदिर निर्माण के पावन अवसर पर विश्व के सभी सज्जनो को शुभ कामना।  जैन समाज के लिए इस भूमि का ऐतिहासिक महत्व है। अयोध्या में 10 से 20 एकर भूमि ख़रीदकर तमाम यात्री के लिए व्यवस्था का आयोजन,सभी के लिए स्वास्थ्य भोजनशाला, अबोल जीवों के लिए पांजरापोल स्थापित करेगा।  साथ ही साथ अयोध्या के  बंदरों के लिए हनुमान वाटिका बनाएगा।  शाह ने बताया कि इस तरह के क्रियाकलाप अयोध्या ही नहीं  सभी धार्मिक स्थलों  पर  एक बहुत बड़ी आवश्यकता बन गई है।  इसलिए  समस्त महाजन  की आकांक्षा है कि इकाइयों की स्थापना कर जीव - जंतुओं की सेवा करेगा। 



समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी
 शाह ने यह भी बताया कि  इस तरह की कार्य योजना पर पहले से विचार किया जा रहा था  और इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विचार विमर्श किया जा चुका था।  गत वर्ष  जुलाई महीने में  जीव जंतु कल्याण पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।  इस विषय पर आत्ममंथन की शुरुआत वाराणसी से से हुई थी जहां पर  एक प्रांतीय सम्मेलन सम्मेलन आयोजित हुआ और  उत्तर प्रदेश में जीव दया के कार्यों को प्रसारित करने के लिए विचार विमर्श किया गया था।

*********

Tuesday, 28 July 2020

प्रतिबंधित प्लास्टर ऑफ पेरिस के मूर्तियों के निर्माण के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग इस साल गणेशोत्सव पर गोबर से गणेश मूर्ति बनाने की अपील की - आयोग अध्यक्ष डॉ वल्लभभाई कथीरिया ने कहा देसी गाय के गोबर से मूर्ति बनाएं



चेन्नई / लखनऊ ; 28 जुलाई  2020 : डॉ. आर. बी. चौधरी एवं रवि गुप्ता

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने अपने जून माह के  'मन की बात' कार्यक्रम में इस साल गणेशोत्सव ईको-फ्रेंडली गणेश की
प्रतिमा की स्थापना एवं पूजन कर पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन पर आधारित अभियान के द्वारा पर्यावरण प्रदूषण को कम करने का अनुरोध किया था। इस संबंध में राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा गौ संरक्षण-संवर्धन को बढ़ावा देने के साथ-साथ गौ आधारित खेती का महत्व समझाने तथा गोमय आयुष सामग्री का उत्पादन कर पर्यावरण सुरक्षित रखने का अभियान चला चलाया जा रहा है। आयोग इस अभियान को गौ संरक्षण एवं संवर्धन के चुनौती से जुड़े इस मुद्दे को संपूर्ण देश के कोने-कोने में  इस संदेश को पहुंचाने का निर्णय लिया गया है।आयोग के अध्यक्ष डॉ. वल्लभभाई कथीरिया ने बताया कि इस प्रयास से  गौशालाये  स्वाबलंबी होंगी। इससे अधिक से अधिक युवक, महिलाये  और उद्यमियों को जोड़कर 'मेक इन इंडिया', 'स्किल इंडिया', 'स्टार्टअप इंडिया 'जैसे अभियान सफलता की ओर बढ़ेंगे। इससे देश 'आत्मनिर्भर भारत' बनेगा। 

आयोग के प्रथम अध्यक्ष, भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. वल्लभभाई कथीरिया ने समस्त गौशाला मैनेजमेंट, गौ उत्पाद व्यवसायियों, युवा एवं महिला केंद्रों, महिला स्वयं सहायता केंद्रों, स्वयं सहायता समूहों एवं सामाजिक संगठनोंसे इस वर्ष भारतीय प्रजाति की गायों के गोमय-गोबर से  गणेश  की मूर्ति के निर्माण का अनुरोध इसलिए किया है कि हर साल बनाई जाने वाली । साथ में आम जनता से भी इस वर्ष कोरोना काल में देशी गाय के गोबर से बनी श्री गणेश जी की प्रतिमा की घर में स्थापना एवं पूजन करने का आह्वान किया है। इससे घर में पवित्रता बनी रहेगी।  गणेशोत्सव की समय अवधि के बाद या तो विसर्जित करके अपने बाग़-बगीचों में पेड़-पौधों के लिए जैविक खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इसे करीब के किसी भी नदी, तालाब अथवा समुद्र में विसर्जित कर सकते हैं जिसके फलस्वरूप पानी भी अशुद्ध नहीं होगा। पानी में रहने वाले जीवों का जीवन भी सुरक्षित रहेगा एवं ये बहुत से जीवों के लिए भोजन के रूप में उपयोग हो जाएगा। हम सबको पता है कि पूर्व में पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) से मूर्तियां बनती थीं उनसे जल प्रदूषण होता था।  

डॉ. कथीरिया ने बताया कि गोमय किसी भी तरह के विकिरण को सोखने की क्षमता रखता है। अतः घर में गोमय निर्मित श्री गणेश जी की प्रतिमा हमें विकिरण की कुप्रभावों से बचाने में भी सहायक होगी। प्रदूषण से बचाव के साथ गौसेवा भी होगी। गौ उत्पादों के निर्माण में लगे व्यावसायियों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और पर्यावरण रक्षा भी होगी। युवा-महिलाओं को रोजगार मिलेगा, गौशालाएं स्वावलम्बन की दिशा में आगे बढ़ेंगी। कौशल सृजन से रोजगार भी मिलेगा। गाँव से शहर की और पलायन रुकेगा। गाँव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और देश आत्मनिर्भर बनेगा। 
डॉ. वल्लभभाई कथीरिया  ने राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की इस पहल से इस कोरोना काल में जन समुदाय से जुड़ने का आह्वान किया। गोमय-गोबर से निर्मित श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना एवं पूजन के माध्यम से जनरक्षा-राष्ट्ररक्षा-पर्यावरण रक्षा के राष्ट्रीय अभियान में तन-मन-धन से जुड़ने का विनम्र अनुरोध किया। 

यह बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मूर्ति विसर्जन के संबंध में अपनी पुराने 2010 के दिशा-निर्देशों को विभिन्न लोगों की राय जानने के आधार पर अब संशोधित कर चुका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अब अपने नए गाइडलाइन में विशेष तौर पर प्राकृतिक रूप से मौजूद मिट्टी से मूर्ति बनाने और उन पर सिंथेटिक पेंट एवं रसायनों के बजाय प्राकृतिक रंगों के उपयोग पर जोर देने की बात कही है।यही कारण है कि राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने इस बार गणेशोत्सव पर गोमय-गोबर से गणेश मूर्ति बनाने की अपील कर पर्यावरण की रक्षा करने के साथ-साथ प्राकृतिक खेती के लिए सबसे उपयोगी पशु गाय के संरक्षण की अपील की है। चूँकि , मुर्तिकार प्रतिमाओं को रंगने के लिए प्लास्टिक पेंट, विभीन्न रंगों के लिए स्टेनर, फेब्रिक और पोस्टर आदि रंगों का प्रयोग करते हैं। मूर्ति के रंगों को विविधता देने के लिए फोरसोन पाउडर का प्रयोग होता है। ईमली के बीज के पाउडर से गम तैयार किया जाता है एवं उस गोंद से पेंट बनाते हैं। इसके साथ ही प्रतिमाओं को चमक देने के लिए बार्निस का प्रयोग होता है। कुछ प्रतिमाओं को जलरोधी बनाने के लिए डिस्टेंपर का भी प्रयोग करते हैं। एक लिए भारी मात्रा में प्रतिमाओं के विसर्जन से जल प्रदूषण होता है। 

इससे जल प्रदूषण को रोका जा सकता है प्लास्टर ऑफ पेरिस में कई तरह के रसायन होते हैं जो पानी को जहरीला बना सकते हैं।प्लास्टर ऑफ पेरिस में कई तरह के रसायन होते हैं जो पानी को जहरीला बना सकते हैं। अतः यह पानी जलीय जीवों की मृत्यु का कारण बन सकता है। इतना ही नहीं, यह दूषित पानी मनुष्य के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। खतरनाक रसायन पेरिस ऑफ प्लास्टर में सल्फर, फास्फोरस, जिप्सम, मैग्नेशियम जैसे कई रसायन होते हैं एवं मूर्ति को सजाने में इस्तेमाल होने वाले रंगों में कार्बन, लेड़ व अन्य प्रकार के रसायन होते हैं। जब हम इन रसायनों से बनी प्रतिमाओं को पानी में विसर्जित करते हैं तब इन रसायनों से सबसे पहला खतरा पानी के भीतर पनपने वाले जीवों को होता है। जब हम ऐसे पानी में सांस लेने वाली मछली को खाते हैं तब हमारा जीवन भी खतरे में पड़ जाता है। फेफड़ों को नुकसान पहुंच सकता है मूर्ति को सजाने में इस्तेमाल किए जाने वाले रंग कुछ गैसों का वितरण करते हैं तथा जब हम सांस लेते हैं, इन गैसों से हमारे फेफडों को नुकसान पहुंच सकता है। पर्यावरण एवं स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए जैव वस्तुओं से बनी प्रतिमाओं का इस्तेमाल करना ही सही होगा।