सेवा में संकोच क्या, आइए हाथ बढ़ाइए : गिरीश जयंतीलाल शाह
शाह ने बताया कि समस्त महाजन के इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर हीरा भाई जैन इस समय विशेष वर्दी पहने हुए 150 से अधिक वॉलिंटियर्स को लेकर रात- दिन इस कार्य में जूटे हुए हैं। रोटी बैंक अभियान के तहत अब तक 3,000 से अधिक दानवीर परिवारों के द्वारा एकत्र 30,000 रोटी रोजाना एकत्र कर तकरीबन 6,000 जरूरतमंद परिवारों को भोजन देने का कार्य किया जा रहा है। जिन लोगों को भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं उनमें अधिकांश लोग मलिन बस्ती के गरीब परिवार, फुटपाथ पर बसर करने वाले बेसहारा लोग और लॉक डाउन होने के कारण ऑटो ड्राइवर पिया तिहारी पर काम करने वाले मजदूर इसमें शामिल है। रोटी बैंक कार्यक्रम के तहत दस्ताने, मास्क, सैनिटाइजर ,साबुन इत्यादि आवश्यक सामान भी दिए जा रहे हैं।
समस्त महाजन के ट्रस्टी ने अभी बताया कि रोटी बैंक कार्यक्रम के माध्यम से भोजन प्रदान करने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही साथ जो वालंटियर काम में लगे हुए हैं , वह सरकार के निर्देशानुसार दस्ताने पहने तथा मास्क लगाकर काम करते हैं। संस्था की ओर से यह आग्रह किया गया है कि जो लोग रोटी बैंक कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं , वह बिना संकोच हीरालाल जैन (9821232818) या समस्त महाजन कार्यालय (9820020976) से सीधे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था की ओर से इस सेवा कार्य का अत्यंत प्रेरक प्रपत्र भी जारी किया गया है।
रिपोर्ट: डॉ.आर. बी. चौधरी
मुंबई (महाराष्ट्र) 28 अप्रैल, 2020
कोविड - 19 महामारी की वजह से खाद्य सामग्री की कमी और भूख की समस्या से निपटने में वैश्विक संस्थाएं तन मन से जुट गई हैं। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने अभी से संसाधन जुटाने के लिए आगे आने को कहा है। वहीं भारत में सरकार की कोशिशों को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोगसे से गरीबों की भूख मिटाने के नए-नए अभियान अभियान के माध्यम से जुट गए हैं । मुंबई की प्रख्यात स्वयंसेवी संस्था - "समस्त महाजन" के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने बताया कि उनके संस्था केवॉलिंटियर्स के साथ प्रतिदिन अनेक लोग जुड़ते जा रहे हैं जो घर घर से रोटी एकत्र करने तथा लोगों के घर जाकर रोटी देने का अभियान- "रोटी बैंक" अभियान को बड़े शिद्दत के साथ चला रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत मुंबई के मलिन बस्ती, झुग्गी - झोपड़ियों रहने वाले और तिहाडी पर काम करने वाले बेसहारा लोगों को रोटी बांटा जा रहा है।
शाह ने बताया कि समस्त महाजन के इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर हीरा भाई जैन इस समय विशेष वर्दी पहने हुए 150 से अधिक वॉलिंटियर्स को लेकर रात- दिन इस कार्य में जूटे हुए हैं। रोटी बैंक अभियान के तहत अब तक 3,000 से अधिक दानवीर परिवारों के द्वारा एकत्र 30,000 रोटी रोजाना एकत्र कर तकरीबन 6,000 जरूरतमंद परिवारों को भोजन देने का कार्य किया जा रहा है। जिन लोगों को भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं उनमें अधिकांश लोग मलिन बस्ती के गरीब परिवार, फुटपाथ पर बसर करने वाले बेसहारा लोग और लॉक डाउन होने के कारण ऑटो ड्राइवर पिया तिहारी पर काम करने वाले मजदूर इसमें शामिल है। रोटी बैंक कार्यक्रम के तहत दस्ताने, मास्क, सैनिटाइजर ,साबुन इत्यादि आवश्यक सामान भी दिए जा रहे हैं।
समस्त महाजन के ट्रस्टी ने अभी बताया कि रोटी बैंक कार्यक्रम के माध्यम से भोजन प्रदान करने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही साथ जो वालंटियर काम में लगे हुए हैं , वह सरकार के निर्देशानुसार दस्ताने पहने तथा मास्क लगाकर काम करते हैं। संस्था की ओर से यह आग्रह किया गया है कि जो लोग रोटी बैंक कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं , वह बिना संकोच हीरालाल जैन (9821232818) या समस्त महाजन कार्यालय (9820020976) से सीधे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था की ओर से इस सेवा कार्य का अत्यंत प्रेरक प्रपत्र भी जारी किया गया है।
*************
No comments:
Post a Comment