ANIMAL WELFARE

Sunday, 26 April 2020

करुणा इंटरनेशनल के संस्थापक   दुलीचंद जैन अब नहीं रहे- श्रद्धांजलि कर्यक्रम संपन्न


चेन्नई की अग्रणीय  पशु कल्याण संस्था - "करुणा इंटरनेशनल" के संस्थापक दुली चंद जैन इस दुनिया में अब नहीं रहे।संस्था की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि 22 अप्रैल 2020 को 11 बजे उनका स्वर्गवास हो गया। इस समाचार को सुनते ही  देशभर के पशु प्रेमियों  में शोक की लहर  फैल गई।  सभी ने  दिवंगत आत्मा की शांति के लिए  प्रार्थना की  और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को  सहने की शक्ति प्रदान करने की  कामना की। सभी लोगों ने कहा कि दुलीचंद जैन जी के कर्म योग और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। 
शोक सभा आयोजित की गई
चेन्नई की पशु कल्याण संस्था "करुणा इंटरनेशनल" ने 26 अप्रैल 2020 को सायंकाल 3 बजे एक शोक सभा का आयोजन किया जिसमें चेन्नई शहर के साथ-साथ गूगल प के जरिये देश भर के जीवदया समर्थकों/अनुयाईयों और संस्था के सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की । 






No comments: