ANIMAL WELFARE

Sunday, 24 May 2020

समस्त महाजन ने राता पंजरापोल को परियोजना संचालन के लिए 11 लाख रुपए का दान दिया - देवेंद्र जैन ने राता पंजरापोल के चारा उत्पादन एवं परिसर को विकसित करने के लिए सहयोग की अपील की






वापी के देवेंद्र जैन ने राता पंजरापोल के चारा उत्पादन  परिसर को विकसित करने के लिए सहयोग की अपील की - समस्त महाजन ने  परियोजना संचालन के लिए 11 लाख  रुपए का दान दिया - संस्था के ट्रस्टी  रमेश भाई शाह ने 28 एकड़ जमीन चारा उगाने के लिए दिया


वापी (गुजरात) ;  25  मई 2020 : एनिमल वेलफेयर ब्यूरो 

गुजरात में अजीत सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित राता पंजरापोल (बापी) ने हाल ही में लॉक डाउन के विकट परिस्थिति में  पंजरापोल के नए परिसर का शुभारंभ किया गया है जिससे गुजरात के गौ सेवा अभियान में  एक  कड़ी जुड़ गई। संस्था के  ट्रस्टी देवेंद्र जैन ने बताया कि  पंजरापोल के इस परिसर का स्थापना इस नाते हो सका है कि संस्था के  ट्रस्टी रमेश भाई शाह ने  पंजरापोल के नाम 28 एकड़ जमीन  चारा उत्पादन हेतु प्रदान किया।  जैन ने यह भी बताया कि सहायता समस्त महाजन की ओर से  विशेष योजना संचालन  हेतु राता पंजरापोल को  11 लाख रुपए का दान  दिया  गया ताकि दान दी गई  राशि से जमीन को समतल करके उस पर चारा उत्पादन के लायक बनाया जा सके।  इस पंजरापोल में  एक प्रदर्शनी केंद्र - घासीबो  बनाया जा रहा है जहां पर लोग आकर के गाय को चारा भी डालेंगे और अपने परिवार तथा बच्चों के साथ के साथ मनोरंजन करेंगे। 

इस काम को करने के लिए उन्होंने जेसीबी , ट्रैक्टर और लेवलर की व्यवस्था किया। जिसका नतीजा है कि आज उबड़ खाबड़ जमीन पंजरापोल के पशुओं के लिए चारा उत्पादन एक एक बेहतरीन चारा उत्पादन केंद्र के किया जा सके। सिंचाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए ट्यूबवेल , कुआं  और टैंक का निर्माण कराया गया है।  इतने ही नहीं जल प्रबंधन व्यवस्था को  सुनिश्चित करने तथा  सिंचाई की सुविधा  हो उन्नत बनाने के लिए  ड्रिप  और स्प्रिंकलर सिंचाई की सुविधा प्रदान की।  जिसका नतीजा है कि आज  पंजरापोल में पाले जाने वाले पशुओं के लिए बेहतरीन चारा -जैसे सामण, जीजुआ  और धामण  घास उगाया जा रहा है।  इस नए परिसर के विकास में तकरीबन 11-12  लाख रुपए खर्च  पंजरापोले  खर्च किया है। भावी कार्यक्रमों को मध्य नजर रखते हुए आगामी 5 वर्षों के अंदर इस परिसर को और विकसित कर लिया जाएगा  जिस पर 10 से ₹15 लाख का  और अतिरिक्त खर्च आएगा। इस पंजरापोल में  एक प्रदर्शनी केंद्र - घासीबो  बनाया जा रहा है जहां पर लोग आकर के गाय को चारा भी डालेंगे और अपने परिवार तथा बच्चों के साथ के साथ मनोरंजन करेंगे। 

जैन ने बताया कि  इस पांजरा पोल के परिसर में एक प्रदर्शनी केंद्र - कसीबों बनाया जा रहा है जहां पर लोग आकर के गाय को हरा चारा भी डालेंगे और अपने परिवार तथा बच्चों के साथ के साथ मनोरंजन करेंगे।  आने वाले आगंतुकों  के लिए सिर्फ न केवल गौ संरक्षण संवर्धन का ज्ञान प्राप्त होगा  या प्रेरणा मिलेगी , बल्कि लोगों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा।  उन्होंने बताया कि  प्रबंधन द्वारा  यह व्यवस्था की जा रही है कि कोई भी विजिटर जब आएगा तो उसे ऐसी सुविधा प्राप्त हो जहां चाहे तो मनोरंजन करें ,शादी की सालगिरह मनाए, कोई धार्मिक- संस्कृतिक- शैक्षिक-साहित्यिक संगोष्ठी/ सेमिनार अन्य  ज्ञान विज्ञान से संबंधित क्रियाकलाप कर शक है और उसे आनंद प्राप्त हो।  जब वह जाने लगे तो उसे कुछ सकारात्मक सोच या चिंतन या विचारधारा लेकर जाएं और गौ सेवा में  शुद्ध मन से सहायता करे । प्रबंध कार्यकारिणी का यह  भी योजना है कि इस पंजरापोल के परिसर में गौ संरक्षण से संबंधित फिल्म प्रदर्शनी, पंचगव्य की औषधियां, गौशाला पर बनाई हुई कलात्मक वस्तुएं इत्यादि प्रदर्शित की जाए। आगंतुकों को साथ साथ में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट भी उपलब्ध हो सके। 

अजीत सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित राता पंजरापोल (बापी) की ओर से  गुजरात के प्रख्यात समाजसेवी  तथा गौ भक्त , देवेंद्र जैन ने  अनुरोध किया है कि राता पंजरापोल (बापी) को विकसित करने के लिए  गौ सेवक , पशु प्रेमी तथा अन्य दयावान दानवीर अपना सहयोग प्रदान कर  लाभार्थी बने।  देवेंद्र जैन ने बताया है कि इच्छुक महानुभाव 9825129111  संपर्क कर सकते हैं।  उन्होंने यह भी कहा है कि इस  पर एक  वीडियो फिल्म बनाई गई है जिसको निम्नलिखित लिंक पर देखा जा सकता है : https://youtu.be/dwTGRednjZ8 

*************

No comments: